सकरा विधानसभा क्षेत्र में पसरा मातम, भाजपा ज़िलाध्यक्ष (पूर्व) विवेक कुमार के साथ पहुंचे अर्जुन राम। भाजपा नेता मदद के लिए आगे
मुज़फ़्फ़रपुर | कल सुबह सकरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर मणि पंचायत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ भीषण आग लगने से 65 घर जलकर राख हो गए। इस हृदयविदारक हादसे में 4 मासूम बच्चों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आया और पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य आरंभ कर दिया गया।
मुज़फ़्फ़रपुर भाजपा ज़िलाध्यक्ष (पूर्व) विवेक कुमार भाजपा नेता श्री अर्जुन राम के साथ क्षेत्र के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान राहत सामग्री का वितरण किया गया और पीड़ितों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया गया।

समाजसेवियों से अपील:
इस दुखद घड़ी में हम सभी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजन से यथा संभव सहायता देने की अपील करते हैं, ताकि पीड़ित परिवारों को फिर से अपने जीवन को पटरी पर लाने में मदद मिल सके।





