मुजफ्फरपुर।शहर के बीचों-बीच स्थित साहू पोखर में आज मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहचान में बाधा, टैटू बना अहम सुराग
पुलिस के अनुसार, शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। खास बात यह है कि मृतक के दाहिने हाथ पर ‘महादेव’ लिखा हुआ टैटू बना है, जिसे पुलिस पहचान के एक महत्वपूर्ण सुराग के रूप में देख रही है। शव कई घंटों से पानी में रहने के कारण फूल चुका है और उससे तेज दुर्गंध भी आ रही है।

रात में हुई घटना की आशंका
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घटना संभवतः रात के समय घटी है, क्योंकि दिन के उजाले में साहू पोखर क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बनी रहती है और किसी भी असामान्य गतिविधि पर तुरंत ध्यान चला जाता है।

जांच में जुटी पुलिस, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मृतक किस रास्ते से आया और किसके साथ था। फिलहाल किसी भी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है।

स्थानीयों की नाराजगी और प्रशासन से मांग
इलाके में इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आने के कारण स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि साहू पोखर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जिससे अपराधियों को मौका मिल जाता है। उन्होंने प्रशासन से स्थायी समाधान और गश्ती व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

प्रशासन की अपील
नगर थाना पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील की है। साथ ही, यदि कोई व्यक्ति इस शव की पहचान कर सके तो तुरंत पुलिस से संपर्क करने की भी अपील की गई है।
फिलहाल शव की पहचान और मौत के कारणों को लेकर पुलिस की जांच जारी है।




