मुज़फ़्फ़रपुर! गायघाट प्रखंड क्षेत्र के कांटा स्थित श्री राम जानकी मठ “ठाकुरवाड़ी” में तीन दिवसीय हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुक्रवार को विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन हनुमान जी की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन विधि का आयोजन किया गया। इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण कर आयोजन का समापन हुआ।

भक्तों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर विशेष उल्लास देखा गया। वीर हनुमान जी के दर्शन और प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस सफल आयोजन में दीपक मिश्रा ‘बउआ जी’ और रौशन मिश्रा की अहम भूमिका रही। वहीं महोत्सव में महंत तुलानंद दास, पूर्व शिक्षक राम प्रह्लाद मिश्र, प्रो. मनोज ठाकुर, मुखिया रेखा देवी, पंचायत समिति सदस्य संजागर कुमार सहनी, सरपंच पति टुनटुन मिश्र, विश्वनाथ चौधरी, दिलीप कुमार, रामप्रवेश मिश्र, ओम प्रकाश कंचन, अमरेश मिश्र, लाल बाबू सहनी, उमा शंकर ठाकुर, राघवेंद्र चौधरी, सोना बाबू, नरेंद्र ठाकुर, नागेंद्र चौधरी, नीतेश्वर चौधरी, मुन्ना, राहुल, बिट्टू, अलका, मोनिका समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने ठाकुरवाड़ी परिसर में इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक आयोजनों की कामना की।

