गायघाट (मुजफ्फरपुर) सिंहवाड़ा प्रखंड के सिमरी पंचायत अंतर्गत सिमरी गांव में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) का भव्य उद्घाटन किया गया। दास मार्केट परिसर में बनाए गए इस केंद्र का उद्घाटन सिंहवाड़ा शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार संतोष ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार संतोष ने कहा कि इस केंद्र के शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं के लिए अब पांच किलोमीटर दूर सिंहवाड़ा शाखा नहीं जाना पड़ेगा। लोग अपने ही गांव में पैसे का लेनदेन, खाता खोलने, बीमा पॉलिसी लेने और सरकारी योजनाओं के पंजीकरण की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

प्रधानमंत्री योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
उन्होंने जानकारी दी कि इस ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ग्रामीण प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना जैसी सरकारी योजनाओं का भी सीधा लाभ ले सकेंगे।
ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत
ग्राहक सेवा संचालक राजन कुमार ने कहा कि ऐसे सेवा केंद्र सुदूर और ग्रामीण इलाकों के गरीब, असहाय एवं वंचित लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहे हैं। पहले इन योजनाओं और सुविधाओं के लिए लोगों को दूर शहर या प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता था। अब गांव में ही बैंकिंग सेवाएं मिलने से समय, पैसा और मेहनत तीनों की बचत होगी।

बैंक अधिकारी और ग्रामीण रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह में सर्विस मैनेजर राधा कृष्ण, फील्ड ऑफिसर अरविंद कुमार, विकास कुमार, सोनाली सिंह राजपूत, गणेश कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और बैंक ग्राहक मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने इस पहल के लिए भारतीय स्टेट बैंक और शाखा प्रबंधन का आभार जताया और कहा कि इससे इलाके के लोगों की बड़ी परेशानी दूर हो गई है।

