गायघाट (मुजफ्फरपुर)। गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में तीन दिन पहले हुए 10 लाख रुपये की लूटकांड में पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है। वारदात के बाद से लगातार छापेमारी और जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं।

तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर गन प्वाइंट पर बैंककर्मियों, ग्राहकों और सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर कैश काउंटर से करीब 10 लाख रुपये लूट लिए और आराम से फरार हो गए। घटना की सूचना पर गायघाट पुलिस के साथ-साथ ग्रामीण एसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था।

CCTV फुटेज में दिखे लुटेरे, तलाश जारी
लूट की इस वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तीनों अपराधी किस तरह हथियार के बल पर बैंक में घुसकर पूरी घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस इस फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक ऐसा कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
क्षेत्र में बढ़ती लूट की वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश
गायघाट क्षेत्र में लूट की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोगों में जबरदस्त रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अपराध नियंत्रण में नाकाम साबित हो रही है। आम दिनों में पुलिस गश्ती और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आम नागरिकों को परेशान करती है, जबकि अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुलिस सक्रिय होती तो दिनदहाड़े इस तरह की लूट की घटना नहीं होती। उन्होंने बैंक व अन्य सार्वजनिक संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की भी मांग की है।

पुलिस ने बनाई टीमें, जल्द गिरफ्तारी का दावा
थानाध्यक्ष साकेत कुमार सार्दुल ने बताया कि CCTV फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही घटना का खुलासा कर लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
फिलहाल पुलिस इस बड़ी लूटकांड के खुलासे के लिए हर संभावित एंगल से जांच में जुटी है।
