प्रमिला उत्पलकांत, विशेष संवाददाता, मुजफ्फरपुर न्यूज
मुज़फ्फरपुर। सावन माह की पावन बेला में उत्सव और उल्लास की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महिला संघ बिहार की मुजफ्फरपुर जिला इकाई द्वारा भव्य सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महिला संघ बिहार की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह के दिशा-निर्देश पर जिला अध्यक्ष रीता गुप्ता की अगुवाई में संपन्न हुआ।

यह आयोजन सदस्या रीना श्रीवास्तव के आवास पर संपन्न हुआ, जहाँ पूरे परिसर को सावन की थीम पर सजाया गया था। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नूतन गुप्ता, सचिव अंजू जयसवाल, महामंत्री सविता गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रमिला उत्पलकांत के साथ-साथ नीलम गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, अनीता गुप्ता, मनीष गुप्ता, पायल सिंह समेत अनेक सदस्याओं की उत्साही भागीदारी रही।

सभी महिलाएं पारंपरिक हरा साड़ी, हरी चूड़ियां, मेंहदी और सोलह श्रृंगार में सज-धज कर कार्यक्रम में पहुँचीं और सावन के लोकगीतों पर जमकर झूमीं। मिलन समारोह में सावन गीतों की प्रस्तुति, ग्रुप डांस, हास्य-व्यंग्य, हाउजी और विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम में मनोरंजन और पारंपरिकता का अनोखा संगम देखने को मिला।

इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को सोलह श्रृंगार से संबंधित उपहार भेंट कर सावन की सौगात साझा की। समारोह ने महिला एकता, सांस्कृतिक विरासत और उल्लासपूर्ण वातावरण की शानदार मिसाल पेश की।



