मुज़फ़्फ़रपुर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार की कलम से
मुज़फ़्फ़रपुर । एलएनटी कॉलेज में शुक्रवार को एक गरिमामय समारोह के बीच डॉ. ममता रानी ने नए प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्हें यह ज़िम्मेदारी संस्थान के प्रभारी प्राचार्य विजेंद्र झा द्वारा सौंपा गया।

पदभार ग्रहण समारोह में श्री झा ने मिथिला की परंपरा अनुसार पाग, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ. ममता रानी का स्वागत किया और कहा कि “अब से संस्थान को जिस दिशा में चाहें, ले जा सकती हैं।”
अपने पहले संबोधन में प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने शिक्षकों और कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनका प्रयास रहेगा कि एलएनटी कॉलेज को शैक्षणिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टिकोण से नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा,
“मैंने अभी केवल योगदान दिया है, मेरे कार्यों का मूल्यांकन मेरी विदाई के समय किया जाए, यही उपयुक्त होगा।”

अपने पूर्ववर्ती अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि आरबीबीएम कॉलेज में जब उन्होंने प्रभार संभाला था तब संस्थान के पास केवल ₹10,000 की पूंजी थी, और आज वे वहाँ से ₹2.5 करोड़ की संपत्ति छोड़कर आई हैं।
डॉ. रानी ने विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रति भी आभार प्रकट किया कि उन्हें शहर के हृदयस्थल में स्थित एलएनटी कॉलेज में सेवा का अवसर मिला। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक कुमार तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


