दीपक कुमार। गायघाट ।मुज़फ़्फ़रपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र से सावन की पवित्र सोमवारी पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बेनीबाद पुराना थाना के सामने बहने वाली बागमती नदी में 12 वर्षीय बालक अभिमन्यु कुमार, जो कि कृष्णा शर्मा का पुत्र है, स्नान के दौरान तेज धार में बह गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

सावन की भीड़, श्रद्धा का माहौल और अचानक मातम
घटना उस समय की है जब सावन की सोमवारी के मौके पर बेनीबाद शिव मंदिर में श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए भारी संख्या में जुटे थे। स्नान के दौरान अभिमन्यु भी अन्य श्रद्धालुओं के साथ नदी में गया था, लेकिन बागमती की तेज धार ने उसे अपने आगोश में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन धारा इतनी तेज थी कि वह आंखों से ओझल हो गया। देखते ही देखते हँसता-खेलता परिवार मातम में बदल गया।

तलाश जारी, परिवार बेसुध
घटना की जानकारी मिलते ही बेनीबाद थानाध्यक्ष साकेत कुमार सार्दुल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन शुरू करवाई। पुलिस के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी बच्चे की तलाश में जुटा हुआ है।
अभिमन्यु के परिवार और मोहल्ले के लोग नदी किनारे बेसुध अवस्था में खड़े हैं। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और आसपास के लोग चमत्कार की उम्मीद में प्रार्थना कर रहे हैं कि अभिमन्यु किसी तरह सकुशल मिल जाए।

प्रशासन ने की सावधानी की अपील
थानाध्यक्ष साकेत कुमार सार्दुल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सावन के दौरान नदी में स्नान करते समय अत्यधिक सतर्कता बरतें, विशेषकर जब बच्चे साथ हों। उन्होंने कहा कि प्रशासन भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ाएगा।

सावन जैसे पवित्र और धार्मिक अवसर पर यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है। नदी में स्नान करते समय बिना तैयारी और सुरक्षा के प्रवेश करना जानलेवा साबित हो सकता है। प्रशासन ने आने वाले दिनों में ऐसे धार्मिक स्थलों पर निगरानी और व्यवस्था सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया है।
“श्रद्धा के संग सतर्कता भी जरूरी है, वरना पवित्र पर्व पर मातम का साया मंडरा सकता है।”
पूरा क्षेत्र अभिमन्यु की सकुशल वापसी की दुआ कर रहा है।