मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। दुबहा गांव में दुकान बंद कर घर लौट रहे एक स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही कारोबारी मौके पर पहुंचे, अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली चला दी। गोली लगते ही व्यवसायी सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गोली व्यवसायी के किस अंग में लगी है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।

अपराधी CCTV में कैद होने की संभावना
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस को शक है कि इसमें तीन से चार अपराधी शामिल थे। घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

व्यवसायियों में रोष और दहशत
घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में गुस्सा और भय का माहौल है। स्थानीय व्यवसायियों ने कहा कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से उनका व्यापार और जान दोनों खतरे में हैं। उन्होंने प्रशासन से ठोस कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि तकनीकी जांच के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह वारदात न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि व्यापारियों के बीच डर का माहौल भी गहरा रही है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करेगी।

