मुज़फ़्फ़रपुर। त्योहारों की रौनक को और मीठा बनाने के लिए मुज़फ़्फ़रपुर डेयरी ने इस नवरात्रि उपभोक्ताओं के लिए बड़ा तोहफ़ा दिया है। नवरात्र की कलश स्थापना के शुभ दिन से सुधा घी लड्डू की बिक्री शुरू कर दी गई है।

यह लड्डू उपभोक्ताओं की लंबे समय से चली आ रही डिमांड को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे दो पैक में उपलब्ध कराया है – 200 ग्राम का पैक ₹130 में और 400 ग्राम का पैक ₹240 में।

डेयरी प्रबंधन का कहना है कि सुधा घी से बने इन लड्डुओं की शुद्धता और स्वाद की कोई तुलना नहीं है। मिलावटी घी और रिफाइंड तेल से बनी मिठाइयों के दौर में यह उत्पाद ग्राहकों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प साबित होगा।
फिलहाल सुधा घी लड्डू की बिक्री मुज़फ़्फ़रपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सिवान और गोपालगंज में शुरू की गई है। आने वाले समय में कॉमफेड नेटवर्क के ज़रिए इसे पूरे बिहार और झारखंड तक पहुँचाने की योजना है।

कॉमफेड के प्रबंध निदेशक अभिषेक रंजन ने कहा –
“आज के समय में जब मिठाइयों में मिलावट आम हो गई है, ऐसे दौर में सुधा घी लड्डू उपभोक्ताओं को 100% शुद्धता और स्वाद का भरोसा देंगे। यह केवल मिठाई नहीं, बल्कि सुधा परिवार का उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और परंपरा के प्रति वचन है।”
वहीं, मुज़फ़्फ़रपुर डेयरी के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा और विपणन प्रमुख रूपेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा –
“सुधा ब्रांड हमेशा से गुणवत्ता और शुद्धता के लिए जाना जाता है। लड्डू के लॉन्च के साथ त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले समय में और भी नए उत्पाद पेश किए जाएंगे, जो ग्राहकों की अपेक्षाओं से कहीं आगे होंगे।”
त्योहारों की इस मिठास भरी सौग़ात के साथ सुधा ने एक बार फिर बाज़ार में अपनी गुणवत्ता और परंपरा की छाप छोड़ दी है।



