मुज़फ़्फ़रपुर : नवरात्रि पर्व को लेकर पूरा शहर श्रद्धा और आस्था के रंग में रंग चुका है। जगह-जगह भव्य पंडालों की सजावट की जा रही है और माँ दुर्गा के जयकारों से माहौल गूँज उठा है।

शहर के कल्याणी, मिठनपुरा, क्लब रोड, अखाडाघाट रोड, माडीपुर, कलमबाग चौक, छाता चौक, लेनिन चौक, अघोरिया बाजार, सरैयागंज, पंकज मार्केट, भगवानपुर चौक, बैरिया बस स्टैंड, इमली चट्टी, जुरन छपरा और ब्रह्मपुरा जैसे प्रमुख इलाकों में आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं। पंडालों को थीम-आधारित रूप दिया जा रहा है, कहीं दक्षिण भारत के मंदिरों की झलक तो कहीं राजस्थान की हवेलियों का आभास मिल रहा है।
इस बार खास आकर्षण LED लाइटिंग, झिलमिल सजावट और हाईटेक ध्वनि व्यवस्था है। कई जगहों पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इको-फ्रेंडली मूर्तियाँ स्थापित की जा रही हैं।

नवरात्रि को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह है। महिलाएँ और युवतियाँ गरबा और डांडिया की तैयारियों में जुटी हैं, वहीं बाज़ारों में पूजा सामग्री और सजावटी सामान की ख़रीदारी ज़ोरों पर है।
सुरक्षा के लिहाज़ से जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है ताकि श्रद्धालु शांति और सुरक्षा के साथ पूजा-अर्चना कर सकें।
नवरात्रि का पर्व न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता का भी संदेश देता है। आने वाले दिनों में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन और पंडाल भ्रमण के लिये शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

