मुज़फ़्फ़रपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर मुज़फ़्फ़रपुर के एच.एस. मॉल परिवार की ओर से फलों का प्रसाद वितरण (फलाहार) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री माननीय केदार गुप्ता जी उपस्थित रहेंगे।

यह कार्यक्रम 24 सितम्बर 2025, संध्या 6 बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर गिरिराज सिंह फैंस क्लब, मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार की ओर से विशेष सहयोग दिया जा रहा है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुज़फ़्फ़रपुर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवान्शु किशोर की मुख्य भूमिका रही है। संयोजक अनंत विजय एवं उनकी टीम—मनीष कुमार, सोनू कृष्ण सिंह, राजीव कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, विकास झा और श्याम कुमार—ने संयुक्त रूप से बताया कि यह आयोजन धार्मिक और सामाजिक समरसता का संदेश देगा।
पूरे एच.एस. मॉल परिवार ने श्रद्धालुओं और नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर माँ दुर्गा के आशीर्वाद का लाभ उठाने की अपील की है।
