नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा बुधवार की शाम सर्किट हाउस पहुंचे। आज टाउन हाल में मुख्यमंत्री कच्ची गली नाली योजना के तहत 107 योजनाओं व नाथनगर वेडिंग जोन का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सर्विलांस सेंटर व रैन बसेरा का उद्घाटन करेंगे।
इससे पूर्व स्मार्ट सिटी योजना की समीक्षा करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्री स्मार्ट सिटी की समीक्षा के बहाने प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार व नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा के बीच चल रही खींचतान को समाप्त करने की कोशिश करेंगे।
स्मार्ट सिटी के लिए 382 करोड़ की राशि डेढ़ वर्ष पहले ही जारी हो चुकी है। अभी तक महज 11 करोड़ ही खर्च हुआ है। धरातल पर कुछ भी काम नहीं दिखा है। देर शाम सर्किट हाउस में मेयर सीमा साहा ने मंत्री से मुलाकात की। मंत्री ने मेयर को आश्वासन दिया कि विभाग के पास फंड की कमी है। जो डिमांड होगी वह शहर को दिया जाएगा।
