खिलाड़ी अक्षय कुमार की यशराज फिल्म्स के साथ प्रस्तावित पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक की शुरुआत का दूर दूर तक अता पता नहीं है।अक्षय कुमार को लेकर इतिहास पर टीवी सीरीज बनाने में एक्सपर्ट निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने पिछले साल पृथ्वीराज चौहान की योजना बनाई थी।
चंद्र प्रकाश की कहानी को यशराज फिल्म्स की क्रिएटिव ने पसंद भी किया और अक्षय कुमार ने इस रोल के लिए हां भी की, लेकिन यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म के भविष्य को लेकर कुछ भी आधिकारिक रूप से कहने से इंकार कर दिया है।
गणतंत्र दिवस के अगले दिन यानी 27 जनवरी को ट्विटर पर अक्षय की ब्रांडिंग के लिए बाकायदा अक्षय कुमार प्राउड ऑफ इंडिया नाम से हैशटैग बनाकर भी उनकी ब्रांडिंग की गई, ये अलग बात है कि इस ट्रेंडिंग टॉपिक को लेकर की जा रही ट्वीट्स में तमाम यूजर्स ने उस वीडियो को भी अपलोड करना शुरू कर दिया, जिसमें अक्षय खुद को कनाडा का नागरिक बताते हुए दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि रिटायरमेंट के बाद वह कनाडा ही आकर बसेंगे।

इसके जवाब में कुछ लोगों ने एक कथित आरटीआई पत्र भी ट्विटर पर अपलोड किया, जिसके जरिए ये बताने की कोशिश की जा रही है कि अक्षय ने भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी है।
अक्षय को एकाएक इस ब्रांडिंग की जरूरत क्यों पड़ी, इस बारे में तहकीकात करने पर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म गुड न्यूज़ की तरफ मीडिया की तवज्जो न बनना मुख्य वजह सामने आया सूत्र बताते हैं कि अक्षय कुमार को फिर से सुर्खियों में लाने के लिए दो हफ्ते पहले उनकी पीआर और मार्केटिंग टीम की लंबी बैठक हुई और इसी के बाद पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक वाली खबर को फिर से जिंदा किया गया।
