
SAMASTIPUR : जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत पतैली गांव के तीनमुहानी चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान कल देर शाम दो अपराधियों को पकड़ लिया. यह दोनों बगल के रामचन्द्रपुर गांव से समस्तीपुर की ओर जा रहा था इन दोनों अपराधियों के अपाचे मोटरसाइकिल की तलाशी जब पुलिस द्वारा ली गई तो इसमें एक रिवाल्वर एवं कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

दोनों को तत्काल पुलिस थाने ले आई. पूछताछ में दोनों ने अपने को एक आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया है. बाद में पुलिस जब दोनों के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने में लगी तो इन लोगों पर कई आपराधिक मुकदमें समस्तीपुर समेत वैशाली थाने में की दर्ज पाई गई. इस आशय की जानकारी देते हुए समस्तीपुर सदर के डीएसपी ने बताया कि कल शाम लगभग 7 बजे नियमित वाहन चेकिंग के दौरान पतैली गांव के दिल मोहनी चौक के पास एक उजली रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक रामचंद्रपुर गांव की ओर से आ रहे थे.

पुलिस जब दोनों का पीछा किया तो दोनों बाइक से गिर गए. पुलिस दोनों को दबोच लिया. सरायरंजन थाना लाने पर जब दोनों से पूछताछ होने लगी दोनो अपने को एक बड़े अपराधी गिरोह का सरगना बताया है. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों पर रंगदारी लूट एवं आर्म समेत कई अपराधिक मामले समस्तीपुर जिले के साथ साथ वैशाली जिला के भी कई थाने में दर्ज है. दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया गया है.
