गया. रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे छात्र वेंकटेश की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। उसे रेल पुलिस ने ही चलती ट्रेन से धक्का देकर मारा था। एक वीडियो वायरल होने के बाद छात्र के परिजनों ने यह आरोप लगाए हैं। इस वीडियो में कुछ यात्री यह कहते हुए एक सिपाही को लात-घूंसों से पीट रहे हैं कि उसने चलती ट्रेन से एक यात्री को फेंक दिया है। यह घटना 28 सितंबर की है। 29 को छात्र का शव मिलने पर रेल पुलिस ने मौत का कारण ट्रेन से गिरना बताया था।
जनशताब्दी से यात्रा कर रहा था छात्र
28 सितंबर को रांची-पटना जनशताब्दी में गया के रामपुर थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का वेंकटेश कुमार उर्फ चुनचुन यात्रा कर रहा था। वह कोडरमा से ट्रेन में सवार हुआ। शाम 7 बजे वेंकटेश की बहन से बात हुई। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। 29 सितंबर की सुबह को पहाड़पुर स्टेशन के समीप वंशीनाला हॉल्ट के पास से गया जीआरपी ने उसका शव बरामद किया था।
पिता ने लगाए हत्या के आरोप
वीडियो में नजर आ रहा है कि पैसेंजर काफी आक्रोशित हैं। इनके द्वारा एस्कार्ट पार्टी पर आरोप लगाया जा रहा है कि यदि कोई पैसा नहीं देगा तो क्या उसकी ट्रेन से फेंककर जान ले ली जाएगी। यात्री को ट्रेन से फेंकने का अारोप लगाते हुए पैसेंजर रेल पुलिस के एक जवान की पिटाई कर रहे हैं। वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि वेकटेंश 11वीं का छात्र था। ट्रेन में रहे एस्कार्ट पार्टी द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। कसूर इतना था कि उसने एस्कार्ट पार्टी को पैसे देने से इंकार कर दिया था।
रेल एससपी अशोक सिंह ने बताया कि 28 सिंतबर को दो युवकों के शराब पीकर हंगामे की सूचना मिल थी। एस्कार्ट दल बोगी में पहुंचा। दल को देखकर भागने लगे। इस दौरान एक ट्रेन से गिर गया, जिसकी रात में खोज की गई। सुबह उसका शव मिला। वहीं, नशे में रहे दूसरे युवक की मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया