पटना सिटी/ फतुहा. ट्रैक्टर को आेवरटेक करने में तेज रफ्तार से जा रही बस फोरलेन पर पलट गई। रविवार रात साढ़े नौ बजे सुकुलपुर मोड़ के पास हुई घटना में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 5 महिलाओं समेत 17 घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है।
घायलोें को एनएमसीएच व पीएमसीएच भेजा गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। अमर ज्योति बस बेतिया से मुजफ्फरपुर, पटना होते हुए रांची जा रही थी। बस में 45 लोग सवार थे। ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे लोगों को निकाला गया। घायलों में 4 वैशाली के हैं, 10 पूर्वी व प. चंपारण के हैं। घटना के बाद चालक, कंडक्टर व खलासी फरार हो गए।