
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मोतीपुर थाना के निजी चालक व एक अवैध शराब कारोबारी के आवास से छापेमारी कर 30 कार्टून अवैध विदेशी शराब बरामद करने में मोतीपुर पुलिस को कामयाबी मिली है.

मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार को चुनाव के दौरान अवैध विदेशी शराब के इस्तेमाल होने की सूचना मिली थी. सूचना की पुष्टि करते हुये दल बल के साथ थाना क्षेत्र के सेन्दुआरी गांव में छापेमारी कर सुखलाल राय के पुत्र मोहन राय को गिरफ्तार करते हुये इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 27 कार्टुनों में रखे 243 लीटर अवैध विदेशी शराब की खेप को बरामद कर लिया. मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की गिरफ्तार शराब कारोबारी मोहन राय से पूछताछ की जा रही है.
वहीं मोतीपुर थाना के पूर्व निजी चालक अमरेश राय के सधाम्भर पानी टंकी स्थित आवास से छापेमारी कर इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 3 कार्टुन विदेशी शराब बरामद कर ली गई. वहीं छापेमारी की भनक लगते ही वह भागने में सफल रहा. मोतीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अमरेश की गिरफ्तारी हेतू संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. इससे पूर्व गत् 28 मार्च को भी इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 475 कार्टून विदेशी शराब से भरा एक ट्रक पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में पकड़ा गया था, जिस दौरान हरियाणा के भिवानी निवासी चालक व खलासी की भी गिरफ्तारी हुई थी.

गौरतलब हो कि पिछले दिनों थाने से शराब का कारोबार करने को लेकर मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना के प्रभारी आवास से भी बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई थी. इस दौरान थानेदार अमिताभ कुमार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया था. जानकारी के अनुसार, थानेदार अमिताभ कुमार के आवास पर भी छापेमारी की गई थी. अमिताभ के आवास से 1 लाख कैश और शराब भी बरामद किया गया था. इसके बाद थाने में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों का वरीय पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर तत्कालीन जोनल आईजी द्वारा स्थानांतरण कर दिया गया था, जिसमें थाना का निजी चालक अमरेश राय भी शामिल था. साथ ही थाना प्रभारी कुमार अमिताभ और सहायक अवर निरीक्षक अमेरिका प्रसाद को निलंबित करने के साथ ही दोनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. जांच की आंच बरुराज थाना तक भी पहुँची थी.
