MUZAFFARPUR : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जोनल आईजी द्वारा समीक्षा बैठक

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान कराये जाने को लेकर तिरहुत प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक नय्यर हसनैन खान द्वारा प्रमंडल के समस्त पुलिस अधीक्षकों/वरीय पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किये गए. जोनल आईजी के निर्देशानुसार मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के कई जिलों यथा मुजफ्फरपुर, वैशाली, मोतिहारी, गोपालगंज एवं सिवान में रात्रि 12 :00 बजे से 4 :00 बजे के बीच नाकेबंदी कराई गयी, जिसमे कई उपलब्धियां हासिल हुई हैं. इस दौरान कुख्यात/सक्रिय अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु प्रक्षेत्रीय स्तर पर लगातार समकालीन अभियान का संचालन किया जा रहा है. महत्वपूर्ण मार्गों पर वाहन चेकिंग एवं गश्ती कराये जाने के कारण भारी मात्रा में अवैध शराब, अवैध हथियार, रुपये/जाली नोट एवं अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया है. मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के सभी जिलों में पुलिस की सक्रियता से होली पर्व बिना किसी विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुए शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.

रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक को जोनल आईजी द्वारा कई महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के अंतर्गत मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई हैं. मुजफ्फरपुर में 28 अवैध हथियार बरामदगी, 267 कारतूस, 36 खोखा, 1 मैगज़ीन, 2003 हथियारों का सत्यापन, 625 हथियार जमा और 01 हथियार के लाइसेंस रद्द किये गए.

मुजफ्फरपुर में 54706 लीटर अवैध शराब की बरामदगी और विनिष्टीकरण किया गया, वहीं वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 23 हज़ार 250 रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुयी है. सीआरपीसी की धारा 107 के तहत 1019 मामलों में कार्रवाई के साथ ही 21015 अराजक तत्वों की पहचान कर उनसे बांड भरवाया गया, जिले में 33 चेकपोस्ट कार्यान्वित हैं. 6 महीनो से अधिक के 1163 आरोपितों पर नॉन बेलेबल वारंट निर्गत किये गए, और 6 महीनो से काम अवधि के 1190 व्यक्तियों को चिन्हित किये गए. वहीं निरोधात्मक कार्यवाई के क्रम में चिंहित कर 1085 व्यक्तियाँ के विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्तव भेजा गया है जिसमें कुल 166 असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ है.

जोनल आईजी श्री खान ने बताया कि शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान कराये जाने को लेकर प्रक्षेत्र के सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा भी लिया गया है. भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन कटिबद्ध है. मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालो, ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करने वालों, मतदाताओं को धमकी देने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading