मुजफ्फरपुर : रसूलपुर जिलानी स्थित “बचपन प्ले स्कूल” को नई दिल्ली में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय कोच मदन लाल द्वारा बिहार ज़ोन चैम्पियन स्कूल में बचपन स्कूल के डारेक्टर रवि शंकर सिंह को 2018 का मेस्ट्रोज अवॉर्डस मिला।

30 मार्च 2019 को नई दिल्ली स्थित क्राउन प्लाजा ,रोहिणी में एस.के.एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेट की ओर से मेस्ट्रोज अवॉर्डस 2019 का आयोजन किया गया जिसमे पुरे बिहार जोन में चक्कर रोड, रसूलपुर जिलानी स्थित बचपन ए प्ले स्कूल को “चैम्पियन स्कूल 2018” के अवार्ड से नवाजा गया।

इस अवसर पर विद्यायालय के प्रबंधक श्री रवि शंकर सिंह को पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी तथा राष्ट्रीय कोच रह चुके श्री मदन लाल के द्वारा यह अवार्ड दिया गया।