मुज़फ़्फ़रपुर: मुज़फ़्फ़रपुर-पटना एनएच 77 के सदर थाना क्षेत्र के माधौल के समीप पटना से सहरसा जा रही बस ने बाइक सवार युवक को पीछे से रौंद दिया.
हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान मोतिहारी निवासी आनंद कुमार के रूप में हुई है.

दुर्घटना की जानकारी के बाद स्थानीय एवं ग्रामीणों ने बस को घटना स्थल पर रोक लिया और आक्रोशित हो गये.
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया.