
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर चुनाव आयोग और वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर रेल पुलिस के जांच टीम द्वारा विशेष जाँच व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मुजफ्फरपुर रेल जिला अंतर्गत 11 जिलों के रेल थानों के माध्यम से तलाशी सह सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत तलाशी-जांच के दौरान मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, थावे, सोनपुर, सिवान और दरभंगा में पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही प्रतिबंधित गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने और लावारिस स्थितियों में पड़े अवैध देशी/विदेशी शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. अवैध देशी/विदेशी शराब, हथियार और चुनाव को लेकर रुपये लाने-ले जाने के मद्देनज़र रेल एसपी के दिशा निर्देश पर सेक्शनवार चलाये जा रहे विशेष जांच अभियान के दौरान रेल पुलिस को आशातीत सफलताएं मिल रहीं हैं. शराब बरामदगी और गिरफ्तारी की पुष्टि रेल एसपी मुजफ्फरपुर अशोक कुमार सिंह ने की हैं.

रेल पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया की गिरफ्तार अपराधकर्मियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं. स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपियों को सजा दिलवाने में रेल पुलिस प्रयासरत है. बीते महीने मार्च में भी लगभग 09 आरोपितों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा मुक़र्रर की गयी है, वर्तमान माह में भी लगभग 10 आरोपितों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर रेल पुलिस द्वारा रेलवे जंक्शन पर तीन शातिर चोर-पॉकेटमार को चोरी की योजना बनाते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. सहरसा के बनवन थानांतर्गत ग्राम कुसमी महारथ निवासी 55 वर्षीय पॉकेटमार परमेश्वर महतो को ब्लेड के साथ गिरफ्तार किया है, इसके जिले के नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक निवासी राजू कुमार को चोरी के एक मोबाइल और ब्लेड के साथ गिरफ्तार कर लिया. राजू स्मैक और अन्य नशीले पदार्थ का आदि बताया जाता है और कई पूर्व में भी कई मामलो में जेल जा चुका है. मोतिहारी के हिन्दू चकिया ग्राम निवासी मोहम्मद अली को चोरी के दो मोबाइल और ब्लेड के साथ पकड़ा गया है.

समस्तीपुर रेल पुलिस द्वारा वरीय रेल उपाधीक्षक स्मिता सुमन के नेतृत्व में प्लेटफार्म संख्या 5 पर लगी पवन एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान तस्करी कर ले जाये जा रहे 06 किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ दरभंगा के घनश्यामपुर थानान्तर्गत ग्राम नयानगर वार्ड नं. 09 निवासी तस्कर छोटे कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वरीय रेल उपाधीक्षक स्मिता सुमन ने इस बाबत बताया की जाँच के दौरान साधारण (जेनरल) बोगी में संदेह के आधार पर छोटे कुमार के सामान जांच के दौरान पिट्ठू बैग में खाखी रंग के प्लास्टिक में लपेटा हुआ तीन बंडलों में रखा 6 किलो 800 गांजा बरामद किया गया. मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रेल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है. वहीं समस्तीपुर रेल थाना में 25 फ़रवरी 2019 को कांड संख्या 40/19 में घटित चोरी के एक मामले में आरोपित वैशाली जिले के कटहरा ओपी अंतर्गत सरमस्तपुर झिटकाही वार्ड नं. 01 निवासी आरोपित अमिताभ बच्चन को छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

गोपालगंज के थावे रेल पुलिस द्वारा प्लेटफार्म पर लावारिस स्थिति में रखे 180 एलएम के 8 पीएम ब्रांड के 30 टेट्रा पैक अवैध शराब बरामद की गई. वहीं सोनपुर रेल थाना द्वारा 15910 डाउन ट्रेन के जेनरल बोगी में लावारिस हालत में एक बैग में रखे 180 एमएल के 8 पीएम ब्रांड के 40 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया.
सिवान से मिली जानकारी के अनुसार मैरवा रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में रखे 06 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. सभी मामलों में अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
दरभंगा रेल पुलिस द्वारा जेजे एक्ट के तहत सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज स्थित पथरा गोर भभोई वार्ड 02 निवासी मो. असलम को 2300 रुपये नगद रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. रेल पुलिस द्वारा गिरफ्तार असलम को बच्चों के अवैध व्यापर (चाइल्ड ट्रैफिकिंग) का आरोपित बताया जाता है.
Like this:
Like Loading...