
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : शादी का झांसा देकर एक युवक ने छः माह तक युवती का यौन शोषण किया और गर्भवती हो जाने पर गर्भपात कराने का दबाव दे रहा है. युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने पर उसे मारपीट कर घर से भगा दिया. युवती ने आरोपित पर एक बार धोखे से उसका गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मौके पर युवा संघर्ष शक्ति की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा सुषमा कुमारी ने भी प्रशासन से जांच करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा की महिला सुरक्षा के नाम पर हर जगह महिलाओं का शोषण हो रहा है. समाज में ऐसे दुराचारी खुलेआम घूमते रहे तो नारी अस्तित्व ही संकट में पड़ जाएगी. एक महिला होने के नाते मैं युवती की हरसंभव मदद करुँगी और इंसाफ दिलवाऊंगी.

महिला थाना में युवती द्वारा दिए आवेदन के अनुसार सरैया थानांतर्गत बसंतपुरपट्टी के ग्राम दातापुर निवासी पिंकी कुमारी (काल्पनिक नाम) का गाँव के ही अनुज उर्फ़ छोटू सिंह नामक एक युवक से प्रेम-प्रसंग था जो शादी का झांसा देकर भगा ले गया और विगत 6 माह से उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा. दो माह बाद गर्भवती हो जाने पर धोखे से बुखार की दवा बताकर गर्भपात की दवा खिला दी. कुछ दिनों के बाद पुनः गर्भवती होने पर गर्भपात का दबाव बनाते हुए छोड़ दिया और धमकी दे रहा है की-“गर्भपात करवा लो नहीं तो जान से मार देंगे.”

युवती के कथनानुसार उसका प्रेमी छोटू सिंह सामान्य जाती से ताल्लुक रखता है और युवती का पिछड़ी जाति से सम्बन्ध है. जिस कारण युवक उसे अपनी पहुँच पैरवी का हवाला देते हुए उसे लगातार विभिन्न तरीकों से धमकी देते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. युवती ने अपनी जान-माल की सुरक्षा का हवाला देते हुए उचित क़ानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इधर युवती के परिजनों द्वारा भी युवती को अपनाने या उसका साथ देने से साफ इंकार कर दिए जाने की बात कही जा रही है. महिला थानाध्यक्ष आभा रानी ने मामले की जांच करने की बात कहते हुए मेडिकल जांच हेतु युवती को सदर अस्पताल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार युवती का प्रेम प्रसंग विगत 4-5 वर्षों से अनुज उर्फ़ छोटू सिंह से चल रहा था. इस बीच युवती की शादी वैशाली जिले के रत्ती भगवानपुर में तय हो गयी. छोटू सिंह ने युवती को उसके माता-पिता की मर्ज़ी से शादी कर लेने का सलाह दिया साथ ही शादी के उपरांत उसे भगा कर शादी करने का आश्वासन भी दिया था. शादी के महज 10 दिनों में छोटू ने युवती को भगा कर एक मंदिर में युवती की मांग में सिंदूर डाल कर शादी होने का झांसा दे दिया और मुजफ्फरपुर के रामदयालु स्थित एक मकान में रखा था. गर्भवती होने के उपरांत प्रेमी द्वारा धोखे से गर्भपात कर दिया गया. जिसके बाद युवती सतर्क हो गयी और पुनः गर्भवती होने पर दोबारा गर्भपात करने का विरोध करने लगी. जिसके कारण युवती के साथ उसके प्रेमी द्वारा मारपीट किया जाने लगा. मौका देख कर वो किसी तरह अपने गाँव एक परिचित के पास भगवानपुर पहुंची और उसे अपनी आपबीती सुनाई. परिचित ने युवा संघर्ष शक्ति की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा सुषमा कुमारी को युवती की मदद करने को कहा, जिसके उपरांत आज महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
