
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप कोषांग के तत्वाधान में आज शहर के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्रशासन के साथ सामान्य प्रेक्षक बाल कृष्ण त्रिपाठी और पुलिस प्रेक्षक R.G Dabhade, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह, प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ललिता कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि “लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान का अहम भूमिका है”. उन्होंने बच्चो को कहा कि आप अपने माता- पिता, भाई- बहन और आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान से संबंधित स्लोगन पढ़ा जिसमें विद्यालय के बच्चों ने भी उनका साथ दिया।वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों के द्वारा ‘मतदान’ विषय पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी की गई जिसे देखकर उपस्थित सभी पदाधिकारी भाव-विभोर हो गए।
