
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : वैशाली संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश्वर कुमार के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उक्त प्राथमिकी करजा थाना में दर्ज की गई है जिसका कांड संख्या 100/2019 है. उक्त निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा बिना अनुमति के सभा किया जा रहा था. इस आशय की जानकारी उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी अरबिंद कुमार ने दिया.

गौरतलब हो कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद से त्याग पत्र देकर राजनीति में उतरे रत्नेश कुमार उर्फ रत्नेश्वर कुमार का विवादों से पुराना नाता रहा है. विदित हो कि बीते गुरुवार को भी एनडीए के भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद के खिलाफ बगैर प्रशासनिक अनुमति रोड शो और रैली आयोजित करने का आरोप है. इस सम्बन्ध में मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद पर उड़नदस्ता टीम के दण्डाधिकारी विजय कुमार द्वारा सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
