MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : लोक सभा आम निर्वाचन 2019 की तैयारियों को लेकर 15 मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई. बैठक में पुलिस प्रेक्षक आर जी दाभड़े के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार एवं सभी विधानसभा के एआरओ तथा सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान प्रेक्षक ने आम चुनाव से जुड़े नियम, विधि-व्यवस्था, आचार संहिता सहित मतदान की बारीकियों तथा ईवीएम एवं वीवीपैट आदि को लेकर विस्तृत जानकारी साझा किया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि भयमुक्त, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए आयोग कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सामान्य प्रेक्षक ने बारी-बारी से मीडिया, एमसीएमसी, व्यय कोषांग वाहन कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग द्वारा निर्वाचन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए. साथ ही साथ स्वीप गतिविधियों के तहत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों से भी वे अवगत हुए. इसके साथ ही प्रेक्षक ने कैश जप्ती, शराब जप्ती, सुरक्षा संबंधी, हेल्पलाइन नंबर 1950 एवं सी विजिल एप से संबंधित निर्देश भी दिया उन्होंने चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश जारी किया.
