MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : लोकसभा चुनाव को देखते हुये वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा संबंधित थाना क्षेत्रों में सघन जांच सह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान को प्रभावित करने वाले सभी गैरकानूनी कृत्यों पर पैनी नजर रखी जा रही है. मतदान में बाधक बनने वाले अपराधियों व अराजक तत्वों के साथ ही के अवैध राशि, शराब, हथियार के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

इस क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बीती देर रात मोतीपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने नरियार नवादा गांव में छापेमारी कर शराब कारोबारी शत्रुध्न सहनी को अवैध विदेशी 180 एमएल के 240 बोतल राॅयल स्टैग ब्रांड के अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया, वहीं मोरसंडी ग्राम के अवैध शराब कारोबारी कैलाश राय के आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार होने में सफल रहा. छापेमारी के दौरान कैलाश राय के बथान से जमीन में गाड़ कर छुपाये गये 750 एमएल के 430 बोतल राॅयल हाॅर्स ब्रांड का अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया.

दोनों पुराने कारोबारी बताये जाते हैं. मोतीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों कारोबारियों के खिलाफ पूर्व में भी उत्पाद अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार कारोबारी शत्रुध्न सहनी के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.

गौरतलब हो कि गत् 28 मार्च को मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कार्रवाई करते हुए मोतीपुर मुजफ्फरपुर हाईवे पर वाहन जांच के दौरान बलमी चौक के निकट मोहम्मदपुर के पास एक ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक में अंडे के कार्टूनों के अंदर छुपा कर रखे गए 475 कार्टून विदेशी अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की थी. इसके साथ ही हरियाणा नंबर ट्रक के साथ भवानी जिले के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया.
