राजधानी पटना से सटे दानापुर इलाके में बड़ी घटना हुई है. आज 9 अक्टूबर को पटना के दानापुर में एक फैक्ट्री में आग लग गई. घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोगों को कुछ समझ आता इससे पहले आग ने प्रचंड रूप ले लिया था. आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसको बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि आस पास के घरों में भी आग का खतरा बनने लगा.

मिल रही जानकारी के मुताबिक पटना के दानापुर आग लगने से भगदड़ के हालात बन गए. ये घटना दानापुर के गोपालपुर की बताई जा रही है. इस अगलगी की घटना में नुकसान का सही–सही आंकलन करना अभी पॉसिबल नहीं लग रहा है. लेकिन फैक्ट्री के मालिक की माने तो लाखों रुपये का सामान और माल जलकर राख हो चुका है.
हालांकि अभी तक यह साबित नहीं हो सका है कि आखिर आग कैसे लगी. लेकिन शुरुआती जांच के मुताबिक आग लगने का कार्ण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के बाद इलाके के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. आग इतनी जबरदस्त तरीके से लगी थी कि दूर तक लपटों की आंच महसूस की जा रही थी.
उधर घटना की जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. हालात को काबू में करने की कोशिश में लगी रही. लोगों को आग लगने वाली जगह से हटाया जाने लगा. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.