MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : गुप्त सूचना के आधार पर कुढ़नी थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक से भारी मात्रा में लाखों रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बरामद अवैध शराब की खेप कुढ़नी थाना क्षेत्र के फतेहपुर भगवान से अनलोड होने से पूर्व ही जप्त कर ली गयी.
घटना के संबंध में कुढ़नी थानाध्यक्ष ने बताया की फतेहपुर भगवान में ट्रक से शराब अनलोड करने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही चिन्हित स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की गई. छापेमारी के पूर्व ही कारोबारी व ट्रक का चालक व खलासी भागने में कामयाब रहे.
उत्तर प्रदेश के यूपी 83 बीटी 3197 नंबर को जप्त कर थाना लाया गया. ट्रक की तलाशी के दौरान हरियाणा निर्मित एपिसोड ब्रांड की 328 कार्टून शराब बरामद की गई. शराब मिलान के दौरान 750 एमएल के 100 कार्टून एवं 180 एमएल के 228 कार्टूनों में रखे 2869 लीटर 920 मिलीलीटर शराब जप्त किया गया.
इस मामले में एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि कुढ़नी थाना ने भारी मात्रा में शलाब की बर्मदगी की है. बरामद ट्रक के नंबर के आधार पर वाहन मालिक, शराब तस्कर व कारोबारी तक पहुँचने को पुलिस प्रयासरत है. जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सवाल यह है कि जब हाईवे, चेकपोस्टों और शहर में आने वाले इंट्री प्वाइंट पर पुलिस चौकस है तो शहरी क्षेत्रों में आखिर लाखों रुपये मूल्य की शराब की खेप ट्रकों में भरकर शहर में कैसे प्रवेश कर पा रही है. जबकि जोनल आईजी का सख्त निर्देश है कि इंट्री प्वाइंट कागजों पर नहीं सड़क पर दिखना चाहिये.
