MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर गोला मंडी से गत 9 मई की रात्रि से लापता व्यवसायी छोटन चौधरी के ह’त्या की हुई पुष्टि.

लाश को बूढी गंडक नदी में फेंके जाने की आ रही है सूचना. एसडीआरएफ और पुलिस उपाधीक्षक नगर मुकुल रंजन के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस बल बूढ़ी गंडक के हर किनारे पर श’व को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.


बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व मुजफ्फरपुर के गोला मंडी से छोटन चौधरी नामक व्यवसाय का अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद आज रविवार सुबह से उनकी हत्या होने की पुष्टि उपरांत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उनके श’व को ढूंढ रही है. मिली जानकारी के अनुसार अहियापुर थाना क्षेत्र के छींट भगवतीपुर से दो संदिग्धों को हिरासत में लिये जाने के बाद मामले का पटाक्षेप हो सका.




गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर आश्रमघाट से लापता व्यवसायी का मोबाईल, ड्राइविंग लाईसेंस, दुकान की चाबी आदि बरामद किया गया. इसके उपरांत डीएसपी नगर के नेतृत्व यें कई थानों की पुलिस, प्रशिक्षित गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम आश्रमघाट से पिलखी पुल तक कर रही श’व की खोज.
विस्तृत खबर के लिये जुडे़ रहें MUZNEWS से…