
HAJIPUR : हाजीपुर शहर के बागमली स्थित निषाद गैस एजेंसी में धावा बोलकर हथियारबंद अपराधियों ने 18 लाख रुपये लूट लिए. घटना रविवार की शाम करीब 7 बजे की बतायी जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर के नगर थानान्तर्गत हथसार में स्थित मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद के निषाद गैस एजेंसी में करीब आठ की संख्या में आए बाईक सवार सशस्त्र हथियारबंद अपराधियों ने गैस एजेंसी पर धावा बोल कर मौजूद कर्मियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर सभी का हाथ-पैर बांध दिया. इसके बाद अपराधियों ने बिक्री के रखे लगभग 18 लाख रुपये लूट लिए.

लूट के दौरान अपराधियों ने गैस एजेंसी कार्यालय में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी उठा कर ले गये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गए. लूट की इस वारदात की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की गहन छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार गैस एजेंसी मुजफ्फरपुर से भाजपा के सांसद अजय निषाद की बतायी जाती है. इधर सांसद अजय निषाद ने बताया कि उन्हें भी अभी-अभी जानकारी मिली है. अभी वह दिल्ली में है. दूरभाष पर घटना के बारे में जानकारी हासिल कर रहें हैं और लूट के संबंध वरीय अधिकारियों से संपर्क में हैं.

मुजफ्फरपुर सांसद के गैस एजेंसी पर घटित 18 लाख रुपये की लूट से वैशाली पुलिस के होश उड़ गये हैं. पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह के दिशा निर्देश पर जिले की सीमा सील कर सघन वाहन जाँच की जा रही है. वहीं लूट के दौरान अपराधियों द्वारा सीसीटीवी के हार्ड डिस्क उठा कर ले जाने से पुलिस टीम को अपराधकर्मियों को चिन्हित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
