KATIHAR : कटिहार के एक पेट्रोल पंप परिसर में स्थित एटीएम में पैसा डालने आये कैश वैन से नकाबपोश अप’राधियों ने दिन’दहारे पचास लाख रुपये लू’ट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. लू’ट की यह घटना कड़वा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र स्थित सोनाली पेट्रोल पम्प के पास स्थित एटीएम में कैशवैन पैसे डालने के लिया आया था.

इसी वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया है. सोनाली पेट्रोल पम्प हसोना चौक के पास स्थित है. यह काफी भीड़ भाड वाला इलाका माना जाता है. इसके बावजूद दिन’दहारे अप’राधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जब एटीएम के पास कैश वैन आकर रुका. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधी आये और लू’ट की घटना को अंजाम दिया.
अप’राधियों ने हथियार के बल पर कर्मियों को पहले अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद आराम से पचास लाख रुपये लेकर बाइक पर सवार होकर चलते बने. इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर छानबीन कर रहे हैं. पुलिस की ओर से मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.अप’राधियों की धर पकड़ के लिए छापे’मारी की जा रही है.

