ये खबर शायद आपको खुश कर सकती है, बात दे कि जिस दिन से केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक दिया उसके एक दिन बाद कई हिस्सों में को अच्छी बारिश हुई. केरल में बारिश होने के कारण अरब सागर वाले क्षेत्र में निम्म दबाव बना हुआ है.

साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दो दिनों और उसके बाद यह समान दबाव वाला क्षेत्र और ज़्यादा ग’हरा हो जाएगा और च’क्रवात में भी बदल सकता है. और हां मौसम विभाग ने ये भी कहा कि दूर-दराज वाले क्षेत्रों और लक्षद्वीप समूह में भा’री बारिश और तटीय क्षेत्र में तू’फान वाले मौसम की आशंका है.

साथ ही मौसम विभाग ने 14 जून तक मछुआरों को मछली प’कड़ने के लिए समुन्द्र में नहीं जाने को कहा है. और हां आपको बता दे कि दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से ही उत्तर भारत और मध्य भारत सहित देश के ज़्यादातर इलाकों में लगभग पाँच महीने तक चलने वाली बारिश का मौसम माना जाता है .

हर जिला के कलेक्टरओ ने उन क्षेत्रों में लोगों को अ’लर्ट रहने को कहा है जहां पिछले साल मानसून के वजह से भूस्’खलन की कई घ’टनाएं हुई थी. जो कि काफी खत’रनाक साबित हो सकती है .
Input : News 18