कल की ही बात हैं.
इंडिया वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया. एक शानदार मैच खेला जा रहा था. इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. और इंडिया ने ज’बरदस्त बैटिंग की और अपने दम पर इंडिया ने 350 का आंकड़ा पार कर लिया. इसके साथ ही शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली ने 50 का स्कोर पार किया. कमाक की बात तो ये हुई कि से शिखर धवन ने तो सेंचुरी मा’री.

भले ही उन्होंने एक धीमी शुरुआत की पर उसके बाद भी अच्छी इनिंग्स खेली. उन्होंने 95 गेंदों में 100 रन जर दिए. और इधर स्टेडियम में एक अजीब सी घ’टना हो गयी जैसे ही स्मिथ बाउंड्री पे आये इंडियन सपोर्टर ने स्मिथ हो चीटर-चीटर कहने लगे, ये बात विराट कोहली को बिल्कुल भी पसंद नही आया और वो बॉउंड्री के पास आये और लोगो को फ’टकार लगा दी .

लेकिन आखिर क्यों ? वैसे तो भारतीय खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच त’नातनी तो चलती हैं. लेकिन अब मानो ऐसा लग रहा है जैसे कि कोहली बिल्कुल बदल गए हैं. उन्हें ये बिलकल भी अच्छा नहीं लगता कि कोई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को मैदान में गा’लियां दे. आपको बता दें की मैदान पर जब दर्शकों ने स्स्मिथ को गा’लियां दी तो खुद विराट ने स्मिथ से माफी मांगी.

मैच के बाद जब विराट कोहली मीडिया से बात करने आये तो उन्होंने इसकी वजह बताया कहा कि उन्हें ये बिलकल भी अच्छा नहीं लगता कि कोई इस तरह का बर्ताव करें ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ. साथ ही विराट ने कहा, ”यहां भारी तादाद में भारतीय दर्शक थे. मैं नहीं चाहता था कि वो इस तरह का बरताव करें. मुझे ये सब देख कर काफी ख’राब लगा. पर सच कहे तो स्मिथ ने ऐसा कुछ नहीं किया कि उन्हें लोग गा’ली दें . इसलिए मैंने दर्शकों की तरफ से स्मिथ से माफी मांगी .
