कल की ही बात हैं. इंडिया वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया. एक शानदार मैच खेला जा रहा था. इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. और इंडिया ने ज’बरदस्त बैटिंग की और अपने दम पर इंडिया ने 350 का आंकड़ा पार कर लिया. इसके साथ ही शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली ने 50 का स्कोर पार किया. कमाक की बात तो ये हुई कि से शिखर धवन ने तो सेंचुरी मा’री.

साथ ही लेकिन मैच की शुरुआत में एक वीडियो सामने आया जिसने खूब धू’म मचाया .वीडियो में थे विश्वप्रसिद्ध विजय माल्या जी. उन्होंने टिकट ले रखे थे मैच देखने के लिए. मैच एन्जॉय करने आये थे बाकायदे गेट पर अपनी एंट्री करवा रहे थे जब वो कैमरे के सामने आये तो उन्होंने कहा कि वो मैच एन्जॉय करने आये हैं. वही भारतीय जनता देख के है’रान थी कि इतना रूपया लेकर भा’गा एक आदमी दूसरे देश में खुल्ले-आम कैसे घूम रहा है और यहां तक कि वर्ल्ड कप का मैच देखने पहुँच गया हैं .

ज़रा ये भी जानिए मैच ख़’तम हुआ तो फिर से विजय माल्या का एक और वीडियो सबके सामने आया. इस वीडियो में वो स्टेडियम से वापस जा रहे थे. मैच एन्जॉय कर चुके थे. लेकिन इस वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा जैसे वो ये वक़्त एन्जॉय नहीं कर रहे होंगे. उन्हें काफ़ी लोगों ने घे’र रखा था. उन्हें आगे भी नागी बढ़ने दे रहे थे लोग. और साथ ही वहां पर उनके ख़ि’लाफ़ नारे’बाज़ी भी लगाई जा रही थी. नारे’बाज़ी में हु’डंग ज़्यादा थी और लगातार लोगो द्वारा माल्या को चो’र कहा जा रहा था.

Input : lallantop