
MUZAFFARPUR : वाहन जाँच के दौरान अहियापुर पुलिस द्वारा युवक की पि’टाई से आ’क्रोशित स्थानीय निवासियों ने पुलिसकर्मियों को दौ’ड़ा-दौ’ड़ा कर पी’टा जिसमें थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी गं’भीर रुप से घा’यल हो गये, इस दौरान हम’लावरों द्वारा रास्ते से गुजर रहे सिटी एसपी के एस्काॅर्ट वाहन पर भी ह’मला किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम अहियापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन के संगमघाट पुल के पास अहियापुर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद के नेतृत्व में पुलिसकर्मी वाहन जाँच कर रहे थे. इस दौरान एक बाईक सवार को बाईक के आगे-पीछे अलग-अलग नंबर अंकित देख कर रोका गया. कागजात सत्यापन और पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसे हिरा’सत में ले लिया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा युवक को हिरासत में लिये जाने का वि’रोध करने लगे. स्थानीय लोगों ने युवक को छुड़ाने के प्रयास में ला’ठी, ड’ण्डे से पुलिसकर्मियों पर ह’मला कर दिया. हम’लावरों ने पुलिसकर्मियों और पुलिस वाहन पर जमकर पथराव किया और उन्हें दौ’ड़ा-दौ’ड़ा कर पी’टा. हम’ले में पुलिस जिप्सी भी क्ष’तिग्रस्त हो गई. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के एस्काॅर्ट वाहन को अहियापुर थाना की गाड़ी समझ हम’लावरों ने ह’मला कर दिया और एक जवान को घा’यल कर दिया.

हमले में थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह, चालक उमेश सिंह, सैप जवान सुनील सिंह और सिटी एसपी के एस्काॅर्ट पार्टी का जवान दिलीप कुमार दास समेत एक अन्य शामिल है. सभी घा’यल पुलिसकर्मियों को इ’लाज हेतु एसकेएमसीएच में भ’र्ती कराया गया है, वहीं चालक उमेश सिंह के सर में लगी गं’भीर चो’ट के कारण बेहतर इ’लाज हेतु बैरिया एक निजी अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है.

घटना के वि’रोध में लोगों ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन जा’म कर पुलिस प्रशासन वि’रोधी नारे लगाये. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्रवाई और वाहन जांच के नाम पर अहियापुर पुलिस आम लोगों से ज्या’दती करती है. स्थानीय लोगों में अहियापुर थानाध्यक्ष समेत पुलिसकर्मियों के प्रति गहरा रो’ष व्या’प्त है. लोगों ने बताया कि वाहन जांच के नाम पर पुलिस ने एक एक युवक पर ला’ठी बर’साये, वहीं स्थानीय लोगों द्वारा वि’रोध किये जाने पर महिलाओं तक को नहीं छोड़ा, उन पर भी ला’ठी बरसाये.

इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है, हम’लावरों की पहचान कर ली गई है. प्राथ’मिकी द’र्ज कर छा’पेमारी की जा रही है.

पुलिस पर ह’मला करने का यह कोई पहला मामला नहीं है, गत 27 मई को कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा में सड़क दु’र्घटना में एक युवक की मौ’त हो जाने के बाद मुआ’वजा की मांग को लेकर सड़क जा’म कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने के दौरान कांटी थानाध्यक्ष समेत 7 लोगों पर ह’मला कर उन्हें ज’ख्मी कर दिया था.
