बॉलीवुड अदाकारा हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल ने 10 जून को दूसरी बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने अपनी दूसरी बेटी का नाम मिराया तख्तानी रखा है। एशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये ये खुशी अपने फैंस से शेयर की। एशा दूसरी बार मां बनी हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम राध्या है जो 2 साल की है ।

एशा के ये न्यूज शेयर करते ही फैंस ने उन्हें बधाईयां देनी शुरू कर दी। इस साल जनवरी में ही एशा ने स्पेशल तरीके से अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। इस खास मौके पर बेटी को देखने हेमा मालिनी और धर्मेंद्र अस्पताल भी पहुंचे

एशा हमेशा से चाहती थीं कि जिस लड़के से उनकी शादी हो वह उनके पापा धर्मेंद्र की तरह हैंडसम हो। एशा को भरत में वहीं खूबी नजर आई। एशा और भरत ने पहली बार शादी 29 जून 2012 को जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में की थी।
शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंसी में एशा ने दोबारा 24 अगस्त 2017 को हसबैंड भरत तख्तानी के साथ शादी की।
