
नयी दिल्ली : महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि मी टू मामलों की जन सुनवाई के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की चार सदस्यीय समिति गठित की जाएगी. वरिष्ठ न्यायाधीश, कानूनी विशेषज्ञों वाली प्रस्तावित समिति मी टू से उत्पन्न सभी मुद्दों को देखेगी. मीटू पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा, मैं प्रत्येक शिकायत की पीड़ा और सदमा समझ सकती हूं.
गौरतलब है कि इससे पहले मीटू मामले पर मेनका गांधी ने कानून मंत्रालय से यह मांग की थी कि वह शिकायत करने की आयुसीमा और समय सीमा की बाध्यता को समाप्त कर दें. पिछले कुछ दिनों से मीटू मामले में जिस तरह से बड़े-बड़े नाम फंसते नजर आ रहे हैं उससे यह मामला गंभीर होता जा रहा है. केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर पर भी गंभीर आरोप लगे हैं.