
MUZAFFARPUR : मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस को लू’ट के कई मामलों में सं’लिप्त अप’राधियों को ह’थियार के साथ गि’रफ्तार करने में सफलता मिली है. जिले के दो थाना क्षेत्रों में सघन कार्रवाई करते हुए 5 अप’राधियों को गि’रफ्तार कर लिया है. पुलिस गि’रफ्त में आये अप’राधियों ने कई लू’ट के मामलों में अपनी संलि’प्तता स्वीकारी है.
मिली जानकारी के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र में कैश लू’ट की योजना को अंजाम देने पहुंचे 2 अ’पराधी को योजना बनाते हथि’यारों के साथ जिला पुलिस की विशेष टीम ने धर दबोचा. पकड़े गए अप’राधियों की संलिप्तता 19 मार्च को मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया में फाइनेंस कंपनी से 3.96 लाख की लू’ट और 13 फरवरी को मोतिहारी जिला के चकिया थानांतर्गत सोनाटा माइक्रोफाइनेंस कार्यालय से 1.67 लाख की लू’ट समेत अन्य लू’ट की घटनाओं में रही है.

वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार और मोतीपुर थाना पुलिस ने तत्क्षण घेराबंदी कर मोतीपुर ओवरब्रिज के पश्चिमी छोर से दो व्यक्तियों को गिर’फ्तार कर लिया. गिर’फ्तार व्यक्तियों की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के चैनपुर बसंतपुर निवासी मुकेश राम और मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बली निवासी परीक्षण सहनी के रूप में की गई है. दोनों आरो’पियों के पास से तलाशी के दौरान दो देशी क’ट्टा,315 बोर की दो राउंड ज़िंदा कार’तूस, दो मोबाइल और कुछ आभूषण बरामद करते हुए एक ऑटो भी ज’प्त किया गया है. दोनों आ’रोपी ऑटो से घूम-घूम कर फाइनेंस कार्यालयों की पहले रे’की करते थे फिर बाहरी अप’राधियों को बुला कर वार’दातों को अंजाम देते थे. पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने कई साथियों के नाम बताये हैं, जिनकी गिर’फ़्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत है.

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया की दोनों आ’रोपियों ने मिश्रौलिया में फाइनेंस कंपनी लू’टकांड समेत मोतिहारी के सोनाटा माइक्रो फाइनेंस कंपनी कार्यालय में हुई लू’टकांडों में शामिल रहने की बात स्वीकारी है. जांच पड़ताल के बाद कई अन्य लू’ट के मामलों में इनकी संलिप्तता प्रकाश में आ सकती है. ज’प्त मोबाइल की जांच की जा रही है. मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस अन्य अप’राधियों की पहचान कर अग्रेत्तर कार्रवाई रही है. छा’पेमारी में मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पुअनि श्याम लाल राम, पुअनि महेश्वर मंडल, चौकीदार भोलाराम और नवल किशोर राय समेत पुलिस बल शामिल थे.

विदित हो की 19 मार्च को करीब 3 बजे दोपहर में मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया हाई स्कूल के समीप एक मकान में संचालित मथुरा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर तीन अप’राधियों ने कार्यालय में कार्यरत मृत्युंजय कुमार, राजन कुमार, सुनील कुमार और मुकेश कुमार को पि’स्तौल के बल पर क’ब्जे में ले लिया था और सेफ में रखे 3.96 लाख रुपए लू’ट लिए थे.

पुलिस को दूसरी उपलब्धि जिले के सर्वाधिक अप’राधग्रस्त क्षेत्र अहियापुर थाना क्षेत्र में प्राप्त हुई. जहाँ मेडिकल ओवरब्रिज के समीप वाहन जांच के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को गिर’फ्तार किया गया है. तला’शी के दौरान उनके पास से कई धा’रदार हथि’यार बरामद किये गये हैं. थाना लाये जाने पर पुलिस के समक्ष गिरफ्तार तीनों युवक ने सीतामढ़ी और दरभंगा हाईवे पर कई छि’नतई की घटना को अं’जाम देने की बात स्वीकारी है. गिर’फ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक गु’प्ती, कैं’ची सहित कई धा’रदार हथि’यार बरा’मद किये हैं. गिर’फ्तार युवकों की पहचान शिवहर जिला के तरियानी थानांतर्गत विशंभरपुर निवासी मोहम्मद सोहेल, सौरभ कुमार और सुनील कुमार के रूप में की गई है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने कई साथियों के नाम बताये हैं, जिनकी गिर’फ़्तारी हेतु पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
