6 साल बाद टीवी पर वापसी करेंगे करण सिंह ग्रोवर। जल्द ही वो एकता कपूर के शाे ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में करण मिस्टर बजाज की भूमिका में दिखाई देंगे। हाल ही में मिस्टर बजाज का पहला लुक भी सामने आया था । ‘कसौटी जिंदगी की’ के पहले सीजन में मिस्टर बजाज का किरदार रोनित रॉय ने निभाया है, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था ।

रिपोर्ट्स के अनुसार, करण की एक महीने की फीस 75 लाख रुपए है । इस शो के लिए एकता कपूर की पहली पसंद करण ही थे। करण टीवी पर कमबैक के मूड में नहीं थे। ऐसे में एकता को उन्हें मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी । करण ने भी मिस्टर बजाज बनने के लिए एकता के सामने तीन शर्तें रखीं ।
मोटी फीस के अलावा दो शर्तें और भी हैं । एकता ने करण की बात मान ली और वो मिस्टर बजाज बनकर शो में नई शुरुआत करेंगे । इसके अलावा करण दिन में 12 घंटे और महीने में सिर्फ 25 दिन ही काम करेंगे।
