
PATNA (ARUN KUMAR) : शुक्रवार देर शाम बिहार में भारतीय पुलिस सेवा के 17 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. कई वरीय पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर भेज दिया गया हैं. इनमें एडीजी से लेकर एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. गृह विभाग ने 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है।

तिरहुत रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान को पुन: पटना भेज दिया गया है. वे अब मुख्यालय में आईजी के पद पर योगदान देंगे. उनके स्थान पर पटना में पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय के पद पर तैनात 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी गणेश कुमार को तिरहुत रेंज का नया पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है.

एडीजी कुंदन कृष्णन को मुख्यालय से ट्रांसफर करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक-सह-अपर असैनिक सुरक्षा आयुक्त बिहार, पटना के पद पर प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
वहीं 1993 बैच के आईपीएस अफसर जितेन्द्र कुमार को कुंदन कृष्णन की जगह एडीजी मुख्यालय बिहार, पटना बनाया गया है. इनके अलावा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी बी श्रीनिवासन को मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है. 1992 बैच के ही आईपीएस अधिकारी ए के अम्बेडकर को तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु पटना का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. 2011 बैच के राजेन्द्र कुमार भील को पटना के पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी से तबादला करते हुये वाल्मिकीनगर बगहा समादेष्टा बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में योगदान देने के निदेश दिये गये हैं.

लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध समस्तीपुर की एसपी हरप्रीत कौर को बिहार सैन्य पुलिस-5 पटना के समादेष्टा पद पर प्रतिनियुक्ति की गई है.

उनके रिक्त पद की पूर्ति हेतु बिहार सैन्य पुलिस-5 पटना के समादेष्टा विकास बर्मन को समस्तीपुर का नया एसपी बनाया गया है. अरवल के पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद को पटना में आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
वहीं अरवल पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी पटना स्थित विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन-1 को दी गई है.

बगहा के पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता को बांका का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, वहीं पटना के विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) में तैनात राजीव रंजन-2 को बगहा जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है.

त्रिवेणीगंज सुपौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेन्द्र कुमार को राजेन्द्र कुमार भील की जगह पुलिस अधीक्षक नगर (पूर्वी) की कमान सौंपी गई है. 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी सुशील कुमार को ईमामगंज गया के एसडीपीओ पद से लखीसराय का पुलिस अधीक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है.

लखीसराय पुलिस अधीक्षक 2014 बैच के कार्तिकेय के शर्मा को पटना का पुलिस अधीक्षक (जी) विशेष शाखा बनाया गया है. 2011 बैच की स्वपना जी मेश्राम को बांका पुलिस अधीक्षक पद से तबादला कर पुलिस अधीक्षक (अ) विशेष शाखा, पटना भेजा गया है.
