चमकी बु,ख़ार का क,हर काफी ब,ढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में एईएस का क’हर काफी बढ़ गया है. म’रनेवालों और पी’ड़ितों के आने-जाने का सिलसिला बिल्कुल भी नही रुक रहा.

वही अगर बात करें उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्’पताल श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अ’स्पताल (एसकेएमसीएच) में 24 घंटे के अंदर कई बच्चों की मौ’त हो गई हैं. इस बी’मारी से अबतक 75 बच्चों की मौ’त होती दिख रही है. इसी बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एसकेएमसीएच का दौरा कर म’रीजों का हा’लात जानने की कोशिश की.

इस मौसम में एसकेएमसीएच और केजरीवाल अ’स्पताल में अब तक 75 बच्चों की मौ’त की खबर आ रही है. जबकि, 230 दूसरे बच्चों को भ’र्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान अ’स्पतालों के जायजा लेने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचने वाले थे. साथ ही उनके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे भी चमकी बु’खार वाले म’रीजों को देखने मुजफ्फरपुर पहुंचने वाले थे.

लेकिन दोनो मंत्रियों का दौरा किसी कारण वस र’द हो गया है. हमें मिली जानकारी के अनुसार मंत्री पहले मुजफ्फरपुर से जांच रिपोर्ट की टीम से हा’लात का जायजा लेंगे फिर जाके मुजफ्फरपुर जायजा लेने आएंगे.

Input : Dainik Jagran