टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई एक अपकमिंग टीवी शो के इवेंट में पहुंची और उन्होंने वहां डॉक्टर्स को लेकर ऐसा बयान दिया की यूज़र्स उन्हें ट्रोल करने लगे, शो की लॉन्चिंग के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें डॉक्टर्स बहुत बोरिंग लगते हैं। एक्ट्रेस के इस बयान के बाद से ही वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गई हैं , रश्मि देसाई अपकमिंग टीवी शो ‘कहां हम कहां तुम’ के एक इवेंट में पहुंची।
शो डॉक्टर्स के वर्क लाइफ और उनकी पर्सनल लाइफ से कनेक्टिड थीम पर है। ऐसे में एक सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा- दरअसल मुझे डॉक्टर्स बहुत बोरिंग लगते हैं। मेरे परिवार में डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर आदि कई पेशे के लोग हैं। लेकिन जब भी उनके साथ बात करने बैठों तो बातचीत बहुत बोरिंग हो जाती है। क्योंकिं सभी का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अलग होता है।’

एक यूजर ने कमेंट किया- वो क्या है न डॉक्टर्स के पास समझदार लोग बैठते हैं। तुम्हारे जैसे मूर्ख लोग तो बोर होंगे ही, तो तुम डॉक्टर मशहूर गुलाटी के पास जाकर बैठो।
दूसरे यूजर ने लिखा- डॉक्टर होना तैयार होकर माइक पर कुछ भी अनाप शनाप बोलने जैसा नहीं है। मूर्खता की हद है

यूजर ने लिखा- तुम्हें डॉक्टर्स की वेल्यू नहीं पता है इसलिए नेशनल टीवी पर ऐसे कमेंट दे रही हो। स’र्जरी कराने इनके पास ही जाती हो।

एक यूजर ने लिखा- हां हम बोरिंग होते हैं, वरना तुम्हारा इलाज कौन करता ? और हां मैं प्लास्टिक स’र्जरी के बारे में तो भूल ही गई, जिसकी दम पर तुम लोग खूबसूरत दिखते हो, वो गूगल नहीं करता है। तो इसलिए इस पेशे के बारे में कुछ भी बोलने से पहले दो बार सोचो। पहले ऐसी बातें करेंगे और फिर किसी डॉक्टर से ही शादी कर लेंगी, क्योंकि जीवन में स्थिरता भी तो चाहिए।’
अन्य यूजर लिखता है- आप किसी को उसके प्रोफेशन से कैसे जज कर सकते हैं ? काफी रूढ़ीवादी सोच है
