फिल्म सुई धागा शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द बेल्ट एंड रोड फिल्म वीक के कंपटीशन सेक्शन में चुन ली गई है। कंपटीशन कैटेगरी में चुनी गई यह इकलौती हिंदी फिल्म है। फिल्म को मिले इस सम्मान से इसके निर्देशक और कलाकार काफी खुश हैं। आत्मनिर्भरता की तलाश में लगे पति पत्नी के प्यार और स्वाभिमान की दिल को छू लेने वाली कहानी सुई धागा को भारतीय दर्शकों ने काफी सराहा है।

फिल्म में लीड किरदार कर रहे कलाकारों वरुण धवन और अनुष्का शर्मा के किरदारों को समीक्षकों ने भी फिल्म की रिलीज के वक्त काफी सराहा था। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्माता मनीष शर्मा और निर्देशक शरत कटारिया की ये दूसरी फिल्म रही।
शंघाई फिल्म फेस्टिवल के कंपटीशन सेक्शन में सुई धागा के चुने जाने पर मनीष शर्मा कहते हैं, ‘भारत के स्थानीय कारीगरों के हुनर को फिल्म सुई धागा सलाम करती है। ये कहानी इन कारीगरों के भीतर छुपी उद्यमिता की भावना को दिखाती है। इस मानवीय दृष्टिकोण वाली कहानी ने दुनिया भर में सराहना सिर्फ इसीलिए बटोरी क्योंकि ये कहानी भाषा, प्रांत और पहचान से ऊपर उठकर मानवीय जिजीविषा को दर्शाती है।’
