अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों अमेरिका में कैं’सर का इलाज करवा रहे हैं। अक्सर न्यूयॉर्क से अपने दोस्तों के साथ नई-नई तस्वीरें साझा करते रहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां उनसे मिलने अमेरिका जा चुकी हैं। हाल में पाकिस्तानी मावरा होकेन ने भी ऋषि कपूर से मुलाकात की। लेकिन यूजर्स को ये कुछ खास पसंद नहीं आया।
सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की एक फैन ने उनकी फोटो शेयर की और पूछा कि ऋषि कपूर ये महिला कौन है। मुझे भी सेल्फी चाहिए। इस पर ऋषि कपूर ने लिखा- ये पाकिस्तान की फेमस एक्टर मावरा होकेन हैं। उनके साथ उनकी दोस्त खातिजा हैं।

फोटो वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स गु’स्से में आ गए। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- ‘कम से कम पाकिस्तानियों को सिर पर तो ना उठाओ, यह किसी काम के नहीं।’

एक और लिखा- ‘सर जी.. इंडिया में फेमस स्टार की कमी है क्या?’
वहीं यूजर ने ऋषि कपूर को देशद्रो’ही तक बताते हुए लिखा- ‘आप देशद्रो’ही हैं, जिसने पाकिस्तानियों के साथ सेल्फी ली। सिर्फ 2 दिन पहले हमने अपने 5 जवानों को कश्मीर में खो दिया। खुद को भारतीय बुलाने का आपको कोई अधिकार नहीं है।’