बॉलीवुड के द’बंग खान यानि सलमान खान की फिल्म भारत का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है। दूसरे वीकएंड पर भी दमदार कमाई के साथ भारत ने सलमान खान की ही दो और फिल्मों प्रेम रतन धन पायो और एक था टाइगर की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी के साथ अली अब्बास जफर निर्देशित ये फिल्म ऑल टाइम कमाई की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंच गई है।

टी सीरीज निर्मित फिल्म भारत की रविवार को होने वाली कमाई पर पूरी इंडस्ट्री की नजरें लगी रहीं। भारत और पाकिस्तान का मैच होने के बावजूद भारत ने रिलीज के दूसरे वीकएंड पर अच्छा कारोबार किया और करीब 16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।

रिलीज के पहले हफ्ते में बुधवार 5 जून से लेकर गुरुवार 13 जून तक फिल्म भारत ने 172 करोड़ रुपये 19 लाख रुपये की कमाई की थी। दूसरे वीकएंड की 16 करोड़ रुपये की कमाई मिलाकर फिल्म की कमाई 188 करोड़ रुपये से ऊपर निकल गई है।
