इस साल तो गर्मी कम होने का नाम नही ले रही मानो जैसे गर्मी ये प्रण करके आयी है कि जाते जाते यहाँ के लोगो को भी ले जा’एगी. गर्मी के तां’डव ने पूरे बिहार को च’नझोर कर रख दिया है. वही अगर सूबे की बात की जाए तो वहाँ पे लू ने सोमवार को भी खूब क’हर बर’पाया है.

बहुत ही भ’यावह स्थिति है ज़रा ये जानिए गया में 22, रोहतास में 15, औरंगाबाद में 9, समस्तीपुर में 7, नालंदा में 4, सारण-पटना में 2-2, मुंगेर में 6, पूर्वी चंपारण और कैमूर में 2-2 लोगों की यानी कुल 68 से ज्यादा लोगों की पिछले 24 घंटों में लू के कारण मौ’त हो गई है. लू ने खूब क’हर बर’पाया है. हालांकि संवाददाता सम्मेलन में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने 100 लोगों की मौ’त की बात कही थी. उनके अनुसार लू से प्रभावित 563 लोग अ’स्तपाल में आए, जिनमें 491 को ठीक किया गया।

और 23 लोगों की मृ’त्यु अ’स्पताल आने से पहले ही हो गई थी. साथ ही मुख्य सचिव ने ये भी बताया कि लू से बचाने की सारी व्यवस्थाये की गई है. इस भी’षण गर्मी में पीने के पानी की कोई दि’क्कत नहीं हो, इसको लेकर 151 टैंकरों की संख्या बढ़ा दी गई है. और यही कारण है कि ये पीने का पानी लोगो तक पहुँचाया जा रहा है.
Input : hindustan