भारत समेत कई देशों के यूजर्स गूगल कैलेंडर के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल कैलेंडर मंगलवार की शाम से ही डाउन है।
google.calendar.com या गूगल कैलेंडर के एप पर जाने पर Not Found Error 404 का मैसेज मिल रहा है। वहीं इस मामले पर गूगल के G Suite ने कहा है कि वे गूगल कैलेंडर के डाउन होने की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसके बारे में अधिक सूचनाएं दी जाएंगी।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि गूगल कैलेंडर के डाउन होने से कुछ देर पहले ही गूगल जी सूट ने ट्वीट करके शिड्यूल फीचर की जानकारी दी थी।
वहीं गूगल कैलेंडर के डाउन होने के बाद ट्विटर पर लोग मजाकिया ट्वीट कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया है कि Google कैलेंडर डाउन है और जब तक यह ठीक नहीं होता है तब तक मैं कार्यालय में इधर-उधर भटकता रहूंगा और स्नैक्स खाऊंगा। गूगल कैलेंडर ही मुझे बताएगा कि कहां जाना है और क्या करना है।
