बॉलीवुड अदाकारा समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बनने वाली हैं । हाल ही में समीरा रेड्डी की गोद भराई सेरेमनी हुई । गोद भराई की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। इस बेबी शॉवर सेरेमनी में समीरा का ट्रेडिशनल लुक वायरल हो रहा है । सेरेमनी में समीरा के साथ पूरा परिवार मौजूद था । समीरा के बेटे हंस और पति अक्षय वर्दे के साथ भी तस्वीरें सामने आईं । प्रेग्नेंसी के दौरान वैकेशन मनाते भी उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की थीं ।

समीरा की कुछ तस्वीरों को देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, समीरा ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया। इस तस्वीर के साथ समीरा ने लिखा, ‘जो लोग सतह पर तैरते हैं उन्हें इंसान की आत्मा की गहराई का अंदाजा ही नहीं होता।’ यानी कि ट्रोल करने वाले इस बेहद खूबसूरत जज्बात से अंजान हैं।
