
PATNA : सख्त अंदाज और अपनी खास कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने पुलिस जिला नवगछिया के थाने में बड़ी कार्र’वाई की है. डीजीपी बनने के बाद लगातार बिहार के पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ अपने कर्त्तव्य निर्वहन का पाठ पढ़ाये जाने के बावजूद कुछेक पुलिसकर्मियों पर डीजीपी की बातों का असर नहीं पड़ा दिखता है. इसमें से एक है नवगछिया जिले का रगड़ा थाना. गुरुवार सुबह अपने औचक निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने कार्य में कोताही बरतने को लेकर रंगड़ा थाना के खि’लाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थानेदार से लेकर सिपाही तक को निलं’बित कर दिया है.

डीजीपी आज सुबह पुलिस की ख’टारा जीप से ही अचानक नवगछिया पहुंच गए. वे सीधे नवगछिया के टाउन थाना पहुंच थाने के क्रिया कार्यकलापों की जांच की. डीजीपी द्वारा निरीक्षण के क्रम में थाने के कई कर्मी नदा’रद पाए गए. साथ हीं स्टेशन डायरी भी काफी दिनों से लंबित मिला. डीजीपी इसके बाद महिला थाना और एससी-एसटी थाना पहुंचे. वहां भी थानेदार और कई स्टाफ गायब मिले और थाना का स्टेशन डायरी भी पेंडिंग पाया गया. डीजीपी नवगछिया के रंगड़ा थाना की कार्यशैली से क्षु’ब्ध दिखे. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई अनिय’मितताएं पकड़ी और गड़बड़ी पाए जाने के खि’लाफ थानेदार सहित सभी अधिकारी और कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलं’बित हुए विभागीय जां’च के आदेश दिए.

डीजीपी ने बताया की रंगरा थाना प्रभारी के खि’लाफ पिछले कई दिनों से उनके द्वारा लाप’रवाही बरतने और कर्त्तव्य के प्रति गैर जिम्मेदा’राना कार्यशैली की शिका’यतें प्राप्त हो रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 9 मई को ही डीएम ने लाेक शिकायत निवारण के मामले की सुनवाई में अनु’पस्थित रहने पर रंगरा थाना प्रभारी से स्प’ष्टीकरण की मांग की थी. इसमें तीन दिनाें के अंदर जवाब मांगा गया था. जानकारी के अनुसार लाेक शि’कायत निवारण मामलों की सुनवाई के दौरान न ताे थाना प्रभारी उपस्थित हाेते हैं और न रिपाेर्ट ही प्रतिवेदित करते हैं. नवगछिया एसपी और एसडीपीओ के निर्देश देने के बाद भी काेई सं’ज्ञान नहीं लेते हैं.

डीजीपी के अचानक नवगछिया पहुंचने पर पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. सूचना मिलते हीं नवगछिया पुलिस जिले के एसपी निधि रानी भागी-भागी थाना पहुंची. एसपी निधि रानी की मौजूदगी में डीजीपी ने स्टेशन डायरी पें’डिंग रहने पर अधिकारियों की जमकर फट’कार लगाई और रंगड़ा, एससी/एसटी और महिला थाना की स्टेशन डायरी भी जप्त कर ली. गौरतलब हो की सीएम नीतीश की 10 जून की समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय अब तक मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बिहटा समेत कई जिलों में अचानकर पहुंचकर थाने का औचक नि’रीक्षण कर अप’राध नियं’त्रण और विधि व्यवस्था संधारण में दो’षी पुलिस अधिकारियों के खि’लाफ जां’च के आदेश दिए जा चुके हैं.
